सुपौल। पेंशनर समाज के सभापति हरिनंदन साह की अध्यक्षता में प्रतापगंज कार्यालय परिसर में पेंशनर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में सुपौल जिला पेंशनर समाज के सभापति सत्यनारायण चौधरी, जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह एवं संयुक्त सचिव किशोर कुमार पाठक की उपस्थिति रही।
सभापति हरिनंदन साह ने उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए पेंशनर दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पेंशनरों की वाजिब मांगों और लंबे संघर्ष को देखते हुए 17 दिसंबर 1982 को उच्चतम न्यायालय ने पेंशनरों के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय दिया था। उसी दिन की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाया जाता है, जो पेंशनरों की एकजुटता, संघर्षशीलता और धैर्य का प्रतीक है।
उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है, जो पेंशनरों के हितों के अनुकूल नहीं है। बैठक में नए सदस्यों को जोड़ने एवं वार्षिक सदस्यता राशि समय पर जमा करने पर विशेष बल दिया गया।
जिला शाखा के पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में संगठन की एकता और अखंडता बनाए रखने, अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने तथा बकाया राशि के भुगतान को सुनिश्चित करने का आह्वान किया। साथ ही सभी सदस्यों से संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम में सचिव शिव नारायण यादव, संयुक्त सचिव कृष्ण लाल दास, उपाध्यक्ष मो. निजामुद्दीन साहब, लक्ष्मी नारायण यादव, कोषाध्यक्ष चिंतानंद मंडल, कार्य समिति सदस्य नागेश्वर विराजी, प्रकाश प्राण, महेश्वर गोइत, शिक्षक किशोर कुमार (पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापगंज) सहित कई सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे।
सभापति हरिनंदन साह ने आगामी 10 जनवरी 2026 (शनिवार) को दोपहर 1 बजे पेंशनर समाज की अगली बैठक आहूत किए जाने की सूचना देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम के उपरांत सभी आगत सदस्यों के लिए अल्पाहार एवं चाय की व्यवस्था की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं