सुपौल। जिला नियोजन पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत क्रियाशील सभी कौशल विकास केंद्रों के संचालकों के साथ जिला नियोजन भवन, सुपौल के सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रों पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, पंजीकरण की स्थिति तथा प्रशिक्षण की गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी ने सभी केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि वे इनटेक कैपेसिटी के अनुरूप जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के माध्यम से सत्यापित आवेदकों का ही पंजीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन केंद्रों पर 120 इनटेक कैपेसिटी के बावजूद युवाओं की संख्या कम पाई जाएगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जाएगी।
समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि प्रखंड कौशल विकास केंद्र, सुपौल में आवेदकों का पंजीकरण अपेक्षाकृत कम है। इस पर खेद व्यक्त करते हुए केंद्र संचालक से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी आवेदकों को कंप्यूटर का मूल ज्ञान देने के साथ-साथ व्यवहार कौशल एवं संवाद कौशल की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्रदान की जाए, ताकि प्रशिक्षण के बाद युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, सुपौल के प्रबंधक डॉ. शैलेश कुमार ने जानकारी दी कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जिले का लक्ष्य 7800 युवाओं का है, जिसके सापेक्ष 7899 युवाओं का पंजीकरण कर लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल की गई है।
बैठक में यह भी बताया गया कि सोमवार को आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि जिले में कार्यरत सभी कौशल विकास केंद्र विभागीय दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें और क्वालिटी ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रदान करें।
सभी केंद्र संचालकों को अपने-अपने केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था, केंद्र तक पहुंच मार्ग पर साइनेज एवं बैनर लगाने का निर्देश दिया गया। वहीं जिला कौशल प्रबंधक को विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर सभी कौशल विकास केंद्रों का नियमित सत्यापन करने का आदेश दिया गया।
बैठक में अंकिता कुमारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, सुपौल, डॉ. शैलेश कुमार, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जिला कौशल प्रबंधक सहित श्रम विभाग के कई अधिकारी एवं सभी कौशल विकास केंद्रों के संचालक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं