सुपौल। अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के दौरान टीम ने लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ए.एल.वाई. कॉलेज त्रिवेणीगंज ने टी.पी. कॉलेज मधेपुरा को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में भी टीम का दबदबा कायम रहा, जहां उसने एस.एन.एस.आर.के.एस. कॉलेज सहरसा को हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
फाइनल मुकाबले में ए.एल.वाई. कॉलेज की टीम ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए बी.एस.एस. कॉलेज, सुपौल को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
इस ऐतिहासिक जीत पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. हेमंत कुमार ने टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन, समर्पण और टीम भावना महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।
प्राचार्य ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नए कीर्तिमान स्थापित करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं