सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि वर्ग 01 से 05 तक एवं वर्ग 09 से 10 तक तथा वर्ग 11 से 12 तक के कुल 2160 अभ्यर्थियों को 02 नवंबर को 3:00 बजे अपराह्न में गांधी मैदान सुपौल में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया। साथ ही संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने से संबंधित सभी कार्य निर्धारित तिथि से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता राशिद कलीम अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना राहुल चंद्र चौधरी, डीपीओ मध्याह्न भोजन महताब रहमानी, डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।
2160 अभ्यर्थियों को 02 नवंबर को दिया जायेगा नियुक्ति पत्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं