सुपौल। जदिया थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज रानीगंज सड़क मुख्यमार्ग एनएच 327ई के किनारे स्थित जदिया हाई स्कूल के समीप दो बाइक की आमने-सामने में टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक पर चार लोग सवार युवक सवार थे। चारों रोड पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए और चार जख्मी में से एक जख्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सभी जख्मी को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉ.बी एन पासवान के द्वारा तीन जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया तो जहाँ पर एक जख्मी युवक को डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया।मृतक युवक जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक निवासी मनोज यादव का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है तो वहीं इस घटना में जो गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं उनमें जदिया थाना क्षेत्र के जदिया वार्ड नंबर 10 निवासी गजेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र ओम कुमार,जदिया वार्ड नंबर 13 निवासी मुरली साह के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और जदिया वार्ड नंबर 10 निवासी प्रभास साह के 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार शामिल है अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार जख्मियों को यहाँ लाया गया था जिसमें एक ब्रॉड डेड था बांकी तीन गंभीर रूप से जख्मी थे जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर भेजा गया है।वही घटना के संबंध में जदिया थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि रोड एक्सीडेंट का मामला है जिसमें चार लोग जख्मी हुए थे उसमें से एक की मौत हो गई है जिसकी मौत हुई है उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
त्रिवेणीगंज : दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं