सुपौल। राष्ट्रीय जनता दल युवा द्वारा शनिवार को राजद जिला कार्यालय परिसर सुपौल में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने की। बैठक में राष्ट्रिय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव सहित जिले भर के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। साथ ही राजद द्वारा चलाए जा रहे ग्राम चौपाल कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिसमे आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस पर सभी प्रखंड मुख्यालयों के समक्ष ग्राम चौपाल आयोजित किये जाने को लेकर बिचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि विगत नौ वर्षो में केंद्र की भाजपा सरकार ने दलितों पिछडो व वंचित समाज का सिर्फ शोषण किया है। देश की जनता त्राहिमाम कर रही महगाई अपने चरम पर है। इन सभी बातों को लेकर संविधान दिवस पर सभी लोगो को इन सभी मुद्दों से अवगत कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष लव यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा लायी गयी नई शिक्षा नीति की वजह सबसे ज्यादा नुकसान एससी, एसटी, और वंचित समाज को हो रहा है। केंद्र सरकार की बढ़ती बेरोजगारी नई शिक्षा नीति जातीय जनगणना एवं कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ युवा राजद सभी प्रखंड मुख्यालयों पर 26 नवम्बर को धरना प्रदर्शन कर लोगो को भाजपा की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा। बैठक में कहा गया कि शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश के आलोक में इन मुद्दों को लेकर गांव गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए लोगो को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। बैठक की संचालन युवा प्रधान महासचिव मो अनवर ने किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रामनाथ मंडल, प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव, कारी प्रसाद यादव, मो सईदुर्रहमान, श्री लाल गोठिया, रामसगर पासवान, श्याम यादव, सुरेन्द्र कुमार श्यामल, छाया रानी,मुस्ताक आलम, नितीश मुखिया,विद्या देवी, विनोद कुमार यादव, बुचन यादव, प्रदीप यादव, मनोज यादव,सोनी कुमारी यादव, विद्याभूषण कुमार, महादेव यादव, राजा हसन, रणजीत कुमार रमण, प्रशम प्रकाश, विकाश बिमल,अखिलेश कुमार, मौसम गोठिया, रत्नेश कुमार, विजय कुमार यादव, सीताराम मंडल, विक्रम कुमार, सनोज मेहता, पुरुषोत्तम चौधरी, अरबिंद भारती, विवेक कुमार,मो इरफान बिहारी,प्रभाकार कुमार, पप्पू यादव, संजीव चौधरी, जहांगीर आलम , संतोष मण्डल, मुस्तफा राईन , मो फुरकान, जयशंकर आजाद, प्रवेष प्रवीण, अभिषेक कुमार, मनोधर कुमार,सुभाष कुमार, प्रवीण मंडल, प्रभाष कुमार, दिनेश यादव, राणा प्रताप, विकास विमल, राजेश कुमार , ललन कुमार यादव रविन्द्र कुमार, अजय पासवान, गिरधारी पांडे, मनोज कुमार आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं