सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन से गोसपुर जाने वाली सड़क पर शनिवार दोपहर एक ट्रक की चपेट में आने से एक साईकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय जुबैद की रुप में हुई। मृतक छिटही पलार के निवासी है। घटना की सूचना पर पहुंची करजाईन थाना पुलिस के द्वारा लाश को पोस्टमार्टम करवाने पर परिजन राजी नहीं हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक अपने ननिहाल बौराहा से साईकिल पर सवार होकर कोहबारा जा रहा था। गोसपुर रोड पर पुल से कुछ ही दूरी पर ट्रक से ठोकर लगने के बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए। लाश को ले कर चले गए। साथ ही ट्रक को घटना स्थल पर ही खड़ी कर ट्रक चालक भाग निकला। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी। ट्रक मालिक भी बौराहा गांव के ही हैं। वहीं घटना के बाद मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा भाई था। जो कुछ ही दिन पहले ही परदेश से आया था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं