सुपौल। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बंशीधर कुमार, रेडक्रॉस के सचिव रामकुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरक्षित यातायात के नियम की जानकारी दी गई। साथ ही दुर्घटना होने पर स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार करते हुए दुर्घटनाग्रस्त लोगों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने, ब्लडिंग को रोकने एवं हड्डी टूटने एवं हर तरह से बचाव के उपाय मॉक ड्रिल के माध्यम से दिखाया गया। मौके पर शंभू चौधरी, देवनारायण यादव, सुखनंदन रावत, सुरेश प्रसाद सिंह समीउल्लाह घनश्याम कुमार शिक्षक प्रमोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, शिक्षिका संजू कुमारी, छाया रानी सहित अन्य स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सरायगढ़-भपटियाही : सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में यातायात नियम की दी गई जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं