Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ : जन कल्याणकारी कार्यों में समस्या होने पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से अपना आवेदन : SDM

सुपौल। सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आरडीओ श्वेता कुमारी ने की। जनसंवाद कार्यक्रम की शुभारंभ एसडीएम इंद्रवीर कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, आरडीओ श्वेता कुमारी, सीओ राकेश रंजन सहित अन्य अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जनसंवाद कार्यक्रम में जन वितरण, मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी, शिक्षा, पीएचईडी, पशुपालन, वृद्धा पेंशन योजना, आपदा, दाखिल खारिज, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, सहकारिता, कृषि, स्वच्छता अभियान, ग्राम संपर्क योजना, बिजली सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी।

एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यों में समस्या होने पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से अपना आवेदन दे। जिसका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निष्पादन किया जाएगा। प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी आम लोगों को नहीं होने के कारण लोग लाभ लेने से वंचित रह जाते है। आरडीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए सरकार 10 लाख रुपए देती है। जिसमें 5 लाख रुपए सब्सिडी दी जाती है। 5 लाख रुपए का एक प्रतिशत साधारण ब्याज 84 किस्तों में ली जाती है।

 उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आम लोगों से अपील की। सीओ राकेश रंजन ने ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा विभाग का है। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ लेने से वंचित रह जाते है। उन्होंने अपने अपने जमाबंदी में आधार सीडिंग कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि भूमि परिवारों को बसने के लिए सरकार द्वारा पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। जिप सदस्य गौतम कुमार ने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार के समस्या के समाधान को लेकर अनुमंडल और जिला स्तर पर लोक शिकायत निवारण कार्यालय में अपना आवेदन देकर समस्या का समाधान कर सकते है।

जनसंवाद कार्यक्रम में मुखिया फूल कुमारी, देवचंद चौपाल, पिंकू कुमार मंडल, शंकर कुमार मंडल, अविनाश कुमार, अजय ठाकुर, फूल कुमारी देवी, सरिता देवी, मो जकिर सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं