सुपौल। पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत की मुखिया ललिता देवी व भगवत मंडल के पुत्र अनिस राज ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 661वां रैंक लाकर प्रखंड सहित पूरे जिले का मान बढ़ाया है। अनिस राज का चयन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर हुआ है। क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत ने अनीश राज के घर रामनगर पहुंचकर अनिस एवं उनके पिता भगवत मंडल वो परिवारजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी। सांसद के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, रामप्रसाद मंडल, रामावतार विश्वास भी थे।
पिपरा : रामनगर की मुखिया का पुत्र ने बीपीएससी में मारी बाजी, बने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं