सुपौल। नलनील वेलफेयर फाउंडेशन खगड़िया एवं संदीप यूनिवर्सिटी मधुबनी के सयुंक्त प्रयास से बीएससी, एग्रीकल्चर के सातवे सेमेस्टर के 97 छात्र व छात्राओं ने सोमवार को बसंतपुर प्रखंड के रानीपट्टी में एक दिवसीय औद्योगिक परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान किसान भूषण भिखारी मेहता से क़ृषि पर आधारित विभिन्न प्रकार की जानकारियां ली। इस दौरान छात्रों को ड्रेगन फ्रूट, केला, ब्लैक राइस, नर्सरी , वर्मी कंपोस्टिंग, पॉली हाउस, ग्राफ्टिंग आदि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कराया गया। इस महत्वपूर्ण परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषि के अध्ययनरत छात्रों को कृषि में औद्योगिक अवसर को पहचान कर भविष्य में खुद और किसानो को इसमें जोर कर नए आयामो को प्राप्त करना, देश में जीडीपी को भी बढ़ाना है। भौतिक प्रशिक्षण के बाद छात्रा अलका रानी ने बताया कि क़ृषि एक ऐसा उद्योग हैं जो कोरोना काल के समय ज़ब पूरी दुनिया का सभी उत्पादन केंद्र बंद पड़ा था तब भी क़ृषि का कार्य चल रहा था। छात्र अविनव अनुराग ने बताया भिखारी मेहता जी के फार्म हाउस पर नई चीजों की जानकारियां मिली हैं। बर्मी कम्पोस्ट, फसल और फसल से सम्बंधित उर्वरकता के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं. कुछ एक्सक्लुसिव फ़्रूट जैसे ड्रेगन फ़्रूट, ब्लैक राइस आदि की जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर किसान भूषण भिखारी मेहता ने बताया कि यहाँ पहले भी अन्य क़ृषि विश्वविद्यालय से छात्र आये हैं और आज जो बच्चे आये है उन्हें मैंने जो अपने अनुभव के आधार पर और क़ृषि विश्वविद्यालय में जानकारी ली उसे साझा किया हैं। हमें उम्मीदवार हैं कि बच्चों के आनेवाले भविष्य में ये जानकारियां लाभप्रद होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन में नलनील वेलफेयर फाउंडेशन के असिस्टेंट डाइरेक्टऱ अमित कुमार यादव, रावे स्पेशलिस्ट अनुप कुमार, संदीप यूनिवर्सिटी से सचिन्द्र कुमार सिंह, सोनू कुमार, राम कुमार मंडल उपस्थित रहे।
बसंतपुर : छात्रों को कृषि में औद्योगिक अवसर को पहचान कर भविष्य में खुद और किसानों को इसमें जोड़ कर नए आयाम प्राप्त करने की दी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं