सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सुखपुर में अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर में लगे ग्रिल का कुंडी तोड़ कर करीब चार लाख रुपए मूल्य का जेवरात व दानपेटी में रखा राशि पर हाथ साफ कर लिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर के समीप कर्णपुर - राजनपुर मार्ग को जाम कर चोरी गए सामानों की बरामदगी व चोर की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं ग्रामीण तंत्राचार्य अरुण कुमार झा ने कहा कि कुंडी तोड़कर मंदिर में चोरी की गई है। मंदिर में चोर जूता पहन कर गया है। जूता का चिन्ह है। मंदिर के बगल में चोर शराब पीया है। जहां शराब की खाली बोतल और गिलास मिला है। जो थानाध्यक्ष देखें हैं। मंदिर के पीछे बगीचे में दानपेटी मिला है। जिसमें 11 दिन का चढ़ावा था। जिसका आकलन नहीं किया जा सकता है। मंदिर के अंदर में जो बक्सा था उस बक्शा में दो-तीन लाख का जेवर था। अखंड दीप का जो झांप चांदी का था। जिसका वजन डेढ़ किलो था वह भी चोर ले गए। इसके अलावा चोरों ने मंदिर का इनवर्टर एवं एमप्लीफायर की भी चोरी की है। बताया कि प्रशासन प्रयास करें तो चोर गिरफ्तार हो जाएगा और सामान बरामद हो जाएगा। यह मंदिर इलाके के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। लिहाजा जब तक चोर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। तब तक वे लोग जाम स्थल पर डटे रहेंगे। यदि गिरफ्तारी भी देनी पड़े तो वे लोग गिरफ्तारी देंगे।

जाम के दौरान सड़क के दोनों और गाड़ी की लंबी कतार लग गई। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने लोगों को जाम समाप्त कराने की कार्रवाई में जुट गई। लेकिन क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले चोरों की गिरफ्तारी की बात कह जाम पर डटे रहे। सदर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने लोगों को 24 घंटे के अंदर चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।
सार्वजानिक दुर्गा मंदिर सुखपुर के वर्तमान अध्यक्ष दिनेश चंद ने बताया कि मंदिर के मेन लोहा वाले गेट को काट कर मंदिर के पीढ़ी पर चढ़कर माता दुर्गा के लगे मूर्ति में से सोना श्रृंगार वाला आभूषण (सितफुल, नाथिया, बिंदी इत्यादि) ट्रंक के ताला को तोड़ कर 40 वर्षों से जितना भी सोना चांदी के आभूषणों का चढ़ावा हुआ था, सब चोरी हो गया है। माता के (हाथ का कंगन, माता के सिर का मुकुट, माता के गर्दन का माला) 2- 3 दान पेटी से लगभग 50 हजार के आसपास पैसा निकाल लिया गया है। मंदिर का इनवर्टर, बैट्री, बल्ब, एम्प्लीफायर, हॉर्न, साउंड सब भी चोरी हो गया है। मंदिर में जितना पूजा का बर्तन था, पीतल, तांबा, फूल और एक दो चांदी का वह सब भी चोरी हो गया।
सड़क जाम में शामिल सुखपुर-सोल्हनी पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार झा ने कहा कि गांव में चोरी की घटना बढ़ गई है। हर दिन गांव में चोरी होती है। चोर लोगों का कभी मोबाइल तो कभी वाहन में लगे बैट्री तो कभी किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। बाबजूद पुलिस चोर को पकड़ने में कामयाब नहीं हो रहे है। कहा की जब तक पुलिस चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं करती है तब तक सुखपुर बाजार बंद रहेगा। साथ ही वे लोग जाम भी समाप्त नहीं करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं