सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने निरीक्षण किया। गुरुवार को निरीक्षण में पहुंचे सिविल सर्जन ने अस्पताल के प्रभारी सहित सभी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण में पहुंचे सिविल सर्जन के द्वारा अस्पताल के विधि व्यवस्था से संबंधित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। दवाई वितरण से लेकर चिकित्सकों की उपस्थिति और नर्सों के कामकाज का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सिविल सर्जन ने बताया कि ओपीडी में मरीज देखा जा रहा हैं। अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं रहने के कारण बाहर में मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने पर अधिक रुपये खर्च होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार को लिखा जाएगा। चिकित्सक के कमी पर उन्होंने कहा कि ये समस्या प्रायः सभी जगह हैं। इसके लिए सरकार को लिखा जा रहा हैं। ग्रामीणों क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र की भवन जर्जर स्थिति में रहने के संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि बहुत जगह नया भवन बना भी है ओर कुछ जगह जो जर्जर भवन हैं उसका रिपोर्ट गया हुआ हैं। जैसे ही फंड आएगा तो निर्माण कराया दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पहली प्राथमिकता है कि अस्पताल अच्छा से चले, मरीज का ईलाज अच्छा से हो, चिकित्सक नियमित ड्यूटी करें, उपलब्ध जो भी दवा सरकार द्वारा दी जाती है वो मरीज को मिलें।
त्रिवेणीगंज : ग्रामीणों क्षेत्र के जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन की जल्द होगी मरम्मत : सीएस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं