सुपौल। बघला-हुलास सड़क मार्ग में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत कठखोलवा पुल के समीप बाइक सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर गया। इस घटना में दोनों व्यक्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड नंबर 6 निवासी 32 वर्षीय प्रमोद चौधरी अपने साथी 55 वर्षीय बंगाली ऋषिदेव के साथ घर से राघोपुर के गनपतगंज किसी काम से जा रहे थे। इसी क्रम में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कठखोलवा पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इस घटना में बाइक सवार प्रमोद चौधरी और बंगाली ऋषिदेव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों एवं राहगीरों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ड्युटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए दोंनो को बाहर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर जख्मियों से घटना की जानकारी ली।
त्रिवेणीगंज : कठखोलवा पुल के समीप बाईक अनियंत्रित होने से दो जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं