सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की बैठक हुई। बैठक में सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने, संशोधन करने, दोहरी प्रविष्ठ एवं मृत निर्वाचकों के नाम सूची से हटाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व अवर निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया। बताया कि दावा-आपत्ति प्राप्ति की तिथि 09 दिसंबर तक होगी। इसके लिये 28 व 29 अक्टूबर और 25 व 26 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। कहा कि दावा-आपत्ति निष्पादन के लिये 26 दिसंबर की समय-सीमा तय की गयी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं