Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जदिया थाना क्षेत्र के महर्रमपुर मे मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, अवैध हथियार निर्माण व हथियार की तस्करी के भंडाभोड़

सुपौल / जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महर्रमपुर वार्ड नंबर 15 में पुलिस छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हुआ है. ग्रामीण इलाके में अवैध हथियार निर्माण व हथियार की तस्करी के भंडाभोड़ से इलाके के लोगों में कई तरहों का चर्चा गरम है. हालांकि छापेमारी के बाद पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में शुक्रवार को शुरूआती कृत कार्रवाई पर प्रकाश डाला. मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों को उन्होंने बताया कि उक्त वार्ड निवासी फसीउर रहमान के पुत्र अरशे आलम अपने अन्य सहयोगी के साथ आवासीय परिसर में अवैध हथियार का निर्माण एवं बिक्री का अवैध कारोबार करता है. सूचना के आधार पर 26 अक्टूबर को अंचल पुलिस निरीक्षक त्रिवेणीगंज सह पुनि सत्यनारायण राय के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अरशे आलम की घर की घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया गया. छापामारी के क्रम में अरशे आलम के आवसीय परिसर के पश्चिम चाहरदिवारी के अंदर ग्राउंड मकान के कमरा से कमशः लेंथ मशीन 01, मीलिंग मशीन 01, ड्रील मशीन 02, विद्युत मोटर 05, बेस 03, 20 एमएम मोटा एवं दो इंच चौड़ा लोहा का प्लेट वजन लगभग 80 किग्रा, 20 एमएम मोटा एवं चार इंच चौड़ा का लोहा का प्लेट वजन लगभग 60 किग्रा, ग्राइण्डर मशीन 01, लोहा की रेती 04, सलाई रिंच 01, छेनी 01, चिमटा-01, डीलिंग पिन 90 (सभी साईज का) लेथ मशीन के बगल में रखा हुआ 7.65 एमएम का अर्द्धनिर्मित पिस्टल सेट 20, 7.65 एमएम पिस्टल का अर्द्धनिर्मित 20 बैरल बरामद हुआ. उसके बाद तलाशी के क्रम में 12 बोर की कंट्री मेड दो नाली बंदूक 01, काला रंग के एक बिन्डोलिया से 12 बोर का ग्यारह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. तकिया के नीचे से 7.65 एमएम लोडेड देशी पिस्टल 01, उक्त पिस्टल अनलोड करने पर 7.65 एमएम का जिन्दा कारतूस 07 एवं 7.65 एमएम पिस्टल का खाली मैगजीन 01 बरामद हुआ. बरामद अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाली सामग्री को विधिवत जब्त किया गया. इस संदर्भ में जदिया थाना में प्राथमिकी नामजद के 09 अभियुक्त एवं अज्ञात के विरुद्ध जदिया थाना कांड संख्या 267/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. एसपी ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण एवं कारोबार से जुड़े मुख्य अभियुक्त सहित अन्य को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

छापामारी टीम में त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपीन कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक त्रिवेणीगंज सह पुनि सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष कृष्णबली सिंह, जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार, छातापुर थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान, जदिया थाना के परि पुअनि राजू कुमार, परि पुअनि उज्जवल राज, डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं