Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़ : लोहिया स्वच्छ‌ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के स्वच्छता कर्मी को किया रवाना

सुपौल।
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बनैनिया पंचायत में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ‌ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्वच्छता कर्मी को मुखिया श्याम कुमार यादव, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर सहित अन्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पंचायत के स्वच्छता कर्मीयों एवं जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर मुखिया श्याम कुमार यादव ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के तहत कचरा उठाव प्रबंधन को लेकर स्वच्छता कर्मी टीम को अपने-अपने वार्डों में रवाना किया गया। पंचायत के 17 वार्डों में जो ठोस एवं तरल पदार्थ को स्वच्छता कर्मी ठेला पर घर-घर जाकर कचरा का उठाव करेंगे। इसके लिए प्रत्येक वार्डों में लोगों के घरों के सामने एक हरा और एक नीला डस्टबीन लगाए जाएंगे। उसी डस्टबीन में अपना-अपना कचरा जमा करने के बाद स्वच्छता कर्मी ठेला के माध्यम से उठाव करेंगे।
मौके पर स्वच्छता समन्वयक श्री ठाकुर ने कहा कि गांव में कचरा उठाव को लेकर प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता कर्मीयों को ठेला, ड्रेस, टोपी, जूता, चश्मा आदि पहनाकर प्रत्येक वार्डों के लिए रवाना किया गया। लोगों से अपने-अपने घरों सहित आसपास साफ सफाई बरतने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मी प्रत्येक वार्डों में घर-घर जाकर सूखा और गीला कचरा का उठाव करेंगे। मौके पर पंचायत सचिव जयकुमार यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमोद कुमार, वार्ड सदस्य हंस कुमार सदा, पविया देवी, सुरजकली देवी, लक्ष्मी राम, बुचिया देवी, राजेश राम, रामविलास राम, समीना खातून, निशा देवी, सचिता कुमारी, मो रफीक आलम, पवन कुमार दास, राधेश्याम सदा, दिलीप कुमार, विदुर सरदार, राज नारायण भारती, नरेश सरदार सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं