जोगबनी। दुर्गा पूजा को लेकर नेपाल से आने वाले ग्राहकों की भीड़ व लगने वाली जाम की समस्या की बार बार शिकायत मिलने के बाद शनिवार को जोगबनी नप के कार्यपालक पदाधिकारी उदय कृष्ण यादव नप कर्मियों के साथ जाम हटाने पहुंचे। जाम हटाने के दौरान अवैध ठेला दुकानदारों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के पश्चात नोमैंस लैंड से सभी दुकानों को खाली करवा दिया गया।
क्या कहा कार्यपालक पदाधिकारी ने
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की जाम की शिकायत मिलने पर मुख्य मार्ग पहुंचने के बाद उन्होंने देखा की सीमा पर नोमेंस लैंड से ललित पथ जाने वाले रास्ते में अवैध रूप से लगाए गए ठेला दुकानदारों के कारण ही जाम की समस्या है। उन्होंने ठेला दुकानदारों से अपनी दुकानों को थोड़ा पीछे लगाने के लिए कहा गया जिसपर ठेला दुकानदारों द्वारा उनके तथा कुछ नप कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। वही इन अवैध ठेला दुकानदारों द्वारा अभद्र व्यवहार के पश्चात एसडीएम रोजी कुमारी के दिशा निर्देश पर नोमैंस लैंड पर अतिक्रमण किए गए सभी अवैध ठेला दुकानदारों को वहा से हटा दिया गया तथा बहुत से ठेला को जब्त भी कर लिया गया है।
वही ठेला दुकानदारों की मनमानी की सूचना पर एसडीएम रोजी कुमारी व डीएसपी खुसरू सिराज जोगबनी पहुंचे। वही इस अवसर पर एसडीएम ने कहा की त्वरित कार्रवाई करते हुए नोमैंस लैंड से ठेला दुकानदारों को हटा दिया गया है। वही कुछ अवांछित लोग जो अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे थे उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं