सुपौल। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात्रि सदर अस्पताल परिसर स्थित पब्लिक लाइब्रेरी के समीप से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सदर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने एक युवक के पास हथियार है, जो दुर्गा पूजा विजय जुलूस में हथियार लहरा रहा है। सूचना पर रात्रि करीब 09 बजे सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल मुख्य गेट के पास पहुंची तो पुलिस वाहन को देखे कर एक व्यक्ति सदर अस्पताल के अंदर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस बल के सहयोग से उक्त व्यक्ति को खदेड़ कर सदर अस्पताल के कैंपस के अंदर बने पब्लिक लाइब्रेरी के निकट पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम सौरभ कुमार सिंह वार्ड नंबर 10 सुपौल बताया। युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पिस्तौल एवं पिस्तौल के मैगजीन से 02 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद बरामद हथियार एवं जिंदा कारतूस का कागजात की मांग करने पर युवक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया। जहां बुधवार को कानूनी प्रक्रिया के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विजय जुलूस में अवैध हथियार लहरा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं