Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : तेज रफ्तार कार ने पिता-पुत्र को मारी ठोकर

सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा साइफन के समीप एनएच 106 पर सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पिपरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। कार ड्राइवर कार को छोड़कर भाग निकला। जबकि पिछली सीट पर बैठे पति-पत्नी को स्थानीय लोगों ने पिपरा पुलिस के हवाले कर दिया। मंगलवार की संध्या 7:00 बजे के करीब घटी इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिपरा थाना क्षेत्र के ही रामपुर पंचायत के जम्हुआ ग्राम निवासी 40 वर्षीय विनोद मंडल अपने बच्चों के साथ श्यामनगर में मेला देखकर वापस घर लौट रहा था। वहां साइफन के पास किराना दुकान के समीप साइकिल खड़ी कर वह कुछ खरीदने जा ही रहा था। तभी सामने की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे और उसके 10 वर्षीय पुत्र संतोष मंडल को ठोकर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले वह सड़क की बाईं तरफ बने मकान में ठोकर मार कर दीवार तोड़ते हुए लगभग 50 मीटर की दूरी पर खड़े पिता-पुत्र को ठोकर मारी और उसी रफ्तार में एनएच 106 को पार कर दाएं तरफ 50 मीटर आगे रुकी। दशहरा की संध्या इस तरह की घटना पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को 112 पर दी। बताया जाता है कि मधेपुरा वार्ड नंबर 26 निवासी विक्की कुमार गुप्ता अपनी पत्नी को सिमराही से विदाई कर टाटा टियागो कार से मधेपुरा जा रहा था। कार की पिछली सीट पर विक्की और उसकी पत्नी बैठी थे। जबकि ड्राइवर गाड़ी चला रहा था। विक्की और ड्राइवर दोनों ने शराब पी रखी थी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइवर तो मौके से भाग निकला। लेकिन दोनों पति-पत्नी को पिपरा थाना लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में विक्की के शराब पीने की पुष्टि हुई। विक्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि पत्नी को रात में ही उसके घर मधेपुरा भेज दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं