सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर दो महिलाओ को अवैध रूप से भारत से नेपाल ले जा रहे कपड़े के साथ पकड़ा। जिसे भीमनगर कस्टम को सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बोर्डर पीलर संख्या 205 के क्षेत्र से अवैध सामानों की बड़ी खेप भारत से नेपाल जाने वाली है। सूचना की विश्वसनीयता को देखते हुए विशेष गस्त दल का गठन किया गया। उपनिरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व में कुल 03 कार्मिकों का गस्त दल निर्धारित स्थान पर पहुँच गये और मुस्तैदी के साथ तैनात हो गये। कुछ समय बाद गस्त दल द्वारा देखा गया कि दो महिला बोरी में कुछ समान लिए भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रही थी। पूर्व से प्राप्त सूचना के आधार पर उस दोनों महिला को गस्त दल के द्वारा रोका गया तथा सामानो की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में गश्त दल को बोरी में से विभिन्न प्रकार के कपड़े प्राप्त हुए जिन्हे जब्त किया गयाा। हिरासत में लिए गए महिलाओ नेपाल सप्तरी जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त किए गए समानों एवं हिरासत में लिए गए महिला को भीमनगर कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया।
भारत-नेपाल बाॅर्डर पर अवैध तरीके से सामान ले जा रही दो महिला तस्कर गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं