सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत एनएच 106 किनारे बेरदह गांव के समीप स्थित एनएच 106 का निर्माण करा रही रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरएल में शनिवार को हाइड्रा के पलटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पीआरएल कंपनी के अन्य मजदूरों सहित साइट इंचार्ज के द्वारा जख्मी हालत में मजदूर को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी छेदीलाल के 33 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में किया गया। वहीं घटना की सूचना के बाद राघोपुर थाना की पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले का जानकारी लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। घटना को लेकर जानकारी देते कंपनी के अन्य मजदूरों ने बताया कि प्लांट में ही हाइड्रा से काम किया जा रहा था और पास में ही मजदूर पवन कुमार खड़ा था। इसी बीच अचानक हाइड्रा अनियंत्रित होकर पलट गई और पवन कुमार उसके नीचे दब गया। जिसके बाद उसे जख्मी हालत में रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क कर सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
राघोपुर : NH 106 निर्माण कार्य में लगे हाइड्रा के नीचे दबने से उत्तर प्रदेश के मजदूर की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं