सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के ह्रदयनगर पंचायत स्थित एसएच 91 पर सीतापुर स्कूल के समीप सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के क्रम में एक ऑटो पलट गयी। जिससे ऑटो में सवार एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को वीरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। घटना के बाद वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। इधर वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाये गए सभी तीनों घायलों का उपचार अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र दीपक की देख-रेख में किया गया। जहां गंभीर रूप से घायल एक को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र दीपक ने कहा कि तीनों घायलों में से एक की स्थिति अच्छी नहीं थी। जिसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। शेष दो का उपचार किया जा रहा है।
बसंतपुर : सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के क्रम में पलटी ऑटो, तीन लोग घायल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं