सुपौल। नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 05 में सूने पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाकर करीब 01 लाख रुपये के ज्वेलरी समेत नगदी की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि गृहस्वामी सपरिवार दीपावली के बाद लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव भड़फोड़ी गए हुए थे। इसी बीच सूने पड़े घर से संपत्ति की चोरी कर ली गई। घटना की सूचना पर नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 05 के वार्ड पार्षद रंजीत नायक व निर्मली थाना की पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक पवन झा के मकान के मुख्य ग्रिल में ताला जड़ा ही हुआ था। लेकिन मेन ग्रिल का ताला खोलकर जैसे ही गृहस्वामी भीतर घुसे तो घर के सभी 03 कमरे का ताला टूटा देख हैरान हो गए। कमरों में सारा सामान बिखड़ा पड़ा था। गृहस्वामी ने बताया कि लगभग 01 लाख मूल्य के ज्वेलरी व लगभग 30-40 हजार रुपये नकदी की चोरी की गई है। इधर घटना के मद्देनजर पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना स्थल का जायजा लिया गया है। सूचक के आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है।
निर्मली : महापर्व छठ मनाने पैतृक गांव गए मकान मालिक, इधर चोरों ने की 01 लाख रुपये के ज्वेलरी समेत नगदी की चोरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं