Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, आवासीय घर समेत घर में रखा सारा सामान जल कर राख

सुपौल। मरौना अंचल के गनौरा वार्ड नंबर 05 निवासी रविंद्र राय के आवासीय घर में बुधवार की रात बिजली की शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इस घटना में आवासीय घर समेत घर में रखा सारा सामान जल कर राख गये। घटना की सूचना पर गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मुखिया ने संवेदना व्यक्त करते हुए अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखा अनाज, वस्त्र, आभूषण, नकदी, फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित सारा सामान जल गया। बरामदे पर खड़ी एक बाइक भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के मद्देनजर गनौरा पंचायत के मुखिया ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासनिक स्तर से मदद की आवश्यकता है। परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है। राजस्व कर्मचारी व अंचलाधिकारी को भी सूचना दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं