सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर चेक पोस्ट के जाँच दल ने भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से भारत भेजे जा रहे 02 नाबालिगों को पकड़ा है। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रुपेश शर्मा ने बताया कि वाहिनी के मानव तस्करी विरोधी इकाई को आसूचना मिली थी कि बोर्डर पिलर संख्या 206/7 के पास से मानव तस्करी होने वाली है। सहायक उप निरीक्षक जयदेव घोष के नेतृत्व में एवं अन्य 06 बलकर्मी जिसमे महिला बलकर्मी भी शामिल थी भीमनगर चेक पोस्ट पर तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत एसएसबी जाँच दल द्वारा देखा गया कि एक लड़का एक लड़की के साथ नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ आ रहा है। चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी कर्मियों द्वारा दोनों को रोककर पूछ-ताछ किया गया एवं कागजों की जांच की गई। पूछताछ एवं जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़का एवं लड़की दोनों ही नाबालिग थे। लड़का एवं लड़की को नेपाल से भारत की तरफ बहला–फुसला कर भेजा जा रहा था। पूछताछ के दौरान लड़के की पहचान दरभंगा जिला के सकरी थानाक्षेत्र अंतर्गत फूलबरिया निवासी 16 वर्षीय शंकर यादव तथा नाबालिग लड़की की पहचान नेपाल धरान निवासी के रूप में की गई है। आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद पकडे गये नाबालिग लड़के एवं लड़की को भीमनगर ओपी पुलिस को सौंप दिया गया।
एसएसबी ने मानव तस्करी के उद्देश्य से जा रहे 02 नाबालिगों को मानव तस्कर से बचाया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं