सुपौल। राघोपुर प्रखंड के धरहरा पंचायत में चल रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को अचलपुर की टीम ने मधेपुरा लोकहा के टीम को 50 रनो से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। मालूम हो कि धरहरा पंचायत के सम्राट ब्रिक्स के मैदान में पिछले रविवार से अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। आयोजित टूर्नामेंट मे कुल आठ अंतरजिला प्रतिभागी टीम ने भाग किया था, जिसमें अचलपुर एवं मधेपुरा की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। जहां शनिवार को अचलपुर के कप्तान अब्दुल मतीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 19 ओवर दो गेंद में सभी विकेट खोकर 218 का लक्ष्य मधेपुरा लोकहा के टीम को दिया। जहां अपनी पारी खेलते हुए लोकहा की टीम ने महज 18 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 168 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से अचलपुर की टीम ने 50 रनो से आदर्श टूर्नामेंट ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। जहां विजेता टीम को जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी धीरेन्द्र प्रसाद यादव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन ने ने ट्रॉफी प्रदान किया। मैन ऑफ़ द मैच सबसे अधिक 57 रन बनाने वाले बल्लेवाज मो जीको खान को मिला। वहीं मैन ऑफ़ द सीरीज मो फैजल को दिया गया।
राघोपुर : फाइनल मैच में अचलपुर की टीम ने मधेपुरा लोकहा के टीम को 50 रनों से हरा कर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं