Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : छठ घाटों पर व्रतियों को नहीं होगी कोई परेशानी

सुपौल। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह व एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से नगर पंचायत निर्मली के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत कुमार व कर्मी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। एसडीएम श्री सिंह ने नगर के तिलयुगा व विहुल नदी के छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त घाटों की साफ-सफाई, सड़क सह बांध से नदी तक जाने वाले गढ्डेनुमा रास्ते में मिट्टी भराई के साथ-साथ नदी में पानी की गहराई वाले जगहों को चिन्हित करने का निर्देश उपस्थित पदाधिकारी व नगर पंचायत कर्मियों को दिया। एसडीएम ने सफाई कार्य व घाट निर्माण कार्य को तेजी लाने के निदेश दिया. उन्होंने कहा को छठ पर्व में इतना कम समय बचा है। जिसको लेकर सफाई कार्य व घाट निर्माण कार्य मे तेजी लाई जाए। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि नगर के तिलयुगा व बिहुल नदी के घाटों की साफ-सफाई व रास्ते में मिट्टी भराई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाय। इसमें कोताही बरतने बाले पदाधिकारी व कर्मियों विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी घाटों पर साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग मजदूरों की टोली को लगाया जाए। साथ ही छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही कि नदी में खतरनाक स्थान को चिन्हित कर घेरा बन्दी करने का निर्देश दिया। छठ घाटों के समीप गहरे पानी मे ब्रेकेडिंग कर लाल झंडा लगाने का निर्देश दिया। वहीं उपस्थित एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि छठ व्रत को लेकर सभी थानाध्यक्ष को घाटों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया हैशांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट के पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती छठ घाटों पर की गयी है। कहा कि शांति व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित सभी घाटों पर पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने एसडीएम व एसडीपीओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि शनिवार की देर शाम तक सभी घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ सड़क सह बांध से नदी तक जाने वाली गढ्डेनुमा रास्ते में मिट्टी भरकर सुगम बना दिया जाएगा।ताकि छठ व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को छठ घाट तक जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मौके पर सीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नगर पंचायत के जेई विनोद कुमार चौधरी, प्रधान सहायक विकास कुमार, गोपाल चौधरी, जनप्रतिनिधि अनिल कुमार साह उर्फ गोपाल, गौरव कुमार, संजय पासवान, उमेश कुमार राय, नारायण दास आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं