सुपौल। आरएसएम पब्लिक स्कूल के 29वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंगलवार को आयोजित क्विज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन सचिव सह विद्यालय के प्रबंधक संजीव नयन गुप्ता, मेला समिति सदस्य अमर कुमार चौधरी एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ विश्वासचन्द्र मिश्र ने संयुक्त रुप से किया। क्विज प्रतियोगिता में वर्ग समूह 05 एवं 06 में 06 सी के हर्षित राज आनंद एवं श्रेया कुमारी ने प्रथम, अंकिता कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने द्वितीय एवं 06 ए के ऋषि राज व सत्यम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ग समूह 07 एवं 08 में 08 सी की मीनाक्षी राज व खुशी ने प्रथम, 07 सी के वर्तिका शांडिल्य एवं भव्या कृष्णा ने द्वितीय एवं 07 ए के शिवम कुमार व 07 बी के यशस्वी राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वर्ग समूह 09 एवं 10 में 10 बी के हर्षित आनंद एवं सोनू कुमार ने प्रथम, 10 बी की स्टेला एवं अंशिका ने द्वितीय तथा 09 ई के रोहित पाठक एवं सौरभ सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं का किया उत्साहवर्द्धन
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए सचिव श्री गुप्ता, एवं प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं का भरपूर उत्साहवर्द्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में अंकित सुल्तानिया, प्रसून कुमार सिंह, चिन्मय आनंद, अमन कुमार कंठ, मनोज कुमार, रुपेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
1500 छात्र-छात्राओं को किया जायेगा सम्मानित
प्राचार्य श्री मिश्र ने बताया कि बुधवार को विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए वार्षिक परीक्षा के आधार पर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुल 109 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए जाने के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, क्विज प्रतियोगिता तथा पूरे शैक्षणिक वर्ष के लिए अन्य अनेक पाठ्येत्तर सहगामिनी क्रियाओं में सहभागी एवं चयनित कुल 1500 छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं