Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तालाब में मिला 05 वर्षीय बच्चे का शव, एक दिन पूर्व से था लापता

सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड नम्बर 01 में सोमवार से लापता 05 वर्षीय बालक का शव मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बेलही के पास तालाब से मिला है। शव मिलने गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बेलही वार्ड नम्बर 1 निवासी मो हजरत के 5 वर्षीय पुत्र दिलशाद के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दिलशाद सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। उस वक्त उसकी मां राशन के लिए जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पास गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी दिलशाद नहीं मिला तो ग्रामीणों के सहयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसे ढूंढने की कोशिश की गई। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय से पूरब शौच करने गए ग्रामीण की नजर गढ्ढे के पानी में उपलाता हुआ शव पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। शव की पहचान होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई है.बता दें कि मो हजरत के दो संतान में दिलखुश बड़ा था। मृतक का पिता हजरत जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली में मजदूरी कर रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस में भी सूचना दी है। लिहाजा सुपौल नदी थाना पुलिस बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं