सुपौल। राघोपुर स्थित आजाद ट्रांसपोर्ट में मंगलवार को ट्रक पर लदे सामान को उतारने के दौरान भारी सामान के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। बता दे कि राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत निवासी विनोद रजक गत कई वर्षो से आजाद ट्रांसपोर्ट में मजदूरी करता था। मंगलवार को कुछ अन्य मजदूरों के साथ मिलकर गठरी लदे ट्रक से गठरी उतारने का काम कर रहा था, इसी दौरान एक वजनदार गठरी विनोद रजक के ऊपर गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक विनोद के साथ काम कर रहे उसके एक साथी मजदूर ने बताया कि वह ट्रक से एक गठरी उठाकर अंदर रखने गया था, और इधर मृतक बिनोद रजक दूसरा गठरी ट्रक से अपने सर पर उठाने लगा। इसी क्रम में ट्रक से अन्य गठरी उनके शरीर पर गिर गया। जब वह वापस आया तो देखा कि विनोद गठरी के नीचे दबा है। जिसके बाद उसने आनन फानन में विनोद को गठरी के नीचे से बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल राघोपुर ले गया। जहां चिकित्सक ने विनोद रजक को मृत घोषित कर दिया।
राघोपुर : ट्रक पर लदे सामान उतारने के दौरान दबने से मजदूर की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं