Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

10 से 17 दिसंबर तक होगा शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट, तैयारी को लेकर हुई आयोजन समिति की बैठक

सुपौल। सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित कुहली खेल मैदान पर सोमवार को यूथ स्पोर्टिंग क्लब परसरमा द्वारा शुभकामना कप क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता शुभकामना क्रिकेट कप आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया। बैठक में क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजन समिति के सचिव अनुज कुमार सिंह ने बताया कि यूथ स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा वर्ष 1989 से ही क्रिकेट खेल का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि समय के साथ अब टूर्नामेंट में जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय टीम हिस्सा लेती है। इस वर्ष 10 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी।
आयोजन को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा ने बताया कि टूर्नामेंट में निर्णायक के रूप में बीसीसीआई पैनल के अंपायर रहेंगे। बैठक में जिला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव सह परसरमा पंचायत के मुखिया रिंकु शेखावत, निक्कू सिंह, सुभाष सिंह, राजीव कुमार सिंह, किशोर कुमार, गोविंद ठाकुर , भवेश मोहन अप्पू झा , विभाष कुमार, रूपक झा, बाबुल कुमार , गणेश झा, सन्नी , प्रकाश, मुरारी, पेमसागर, अंबुज आनंद , पवन , रविराज, अभिनव समेत यूथ स्पोर्टिंग क्लब के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं