सुपौल। मधुबनी जिले के फुलपरास NH 57 पर मंगलवार को मधेपुरा DM की तेज रफ्तार गाड़ी से कुचल कर तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं।
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब डीएम की गाड़ी मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और एनएच पर काम कर रहे मजदूर गाड़ी की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर ही एक मजदूर, महिला और बच्चे की मौत हो गई।लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि घटना के बाद से डीएम और ड्राइवर कार छोड़कर भाग गए। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने डीएम की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही हैं। हादसे में 27 वर्षीय गुरिया देवी और उनकी 7 वर्षीय बेटी भी शामिल हैं। वहीं, मजदूर की पहचान राजस्थान के अशोक सिंह के रूप में बताया जा रहा है। घटना के बाद एनएच-57 दो घण्टे तक जाम रहा। जिससे आवागमन बाधित रही।
प्रदर्शनकारियों ने वाहन में सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। जेसीबी की मदद से मधेपुरा डीएम की क्षतिग्रस्त गाड़ी को फोरलेन से हटा दी गई है। जाम टूटने के बाद गाड़ियों की रफ्तार शुरू हो गई हैं।




कोई टिप्पणी नहीं