सुपौल। नगर पंचायत वीरपुर वार्ड 08 निवासी उमाशंकर चौधरी के पुत्र 28 वर्षीय अजीत चौधरी ने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर लगभग 10 महीने बाद साईकिल यात्रा लौटे जिसका गोल चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल और मालाओ से स्वागत किया और इस पूरी यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनायें भी दी। जानकारी अनुसार 19 जनवरी 2023 को अजीत नगर पंचायत के हटिया चौक स्थित महावीर मंदिर से अपने साईकिल यात्रा की शुरुआत की थी। अजीत चौधरी के इस यात्रा का लक्ष्य प्राकृतिक व पर्यावरण के विषय में देश के युवाओं को जागरूक करने के साथ साथ सनातन धर्म के पवित्र धामों के दर्शन करना था। साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ के मुहीम को लेकर, साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग 4 धाम के दर्शन के लिए जहां अजीत चौधरी ने कुल 20 राज्यों 4 केंद्र शासित राज्य के लगभग साढ़े पंद्रह हजार किलोमीटर की दूरी तय कर शुक्रवार 10 नवंबर को अपने घर वीरपुर वापस लौटे। अपने इस यादगार सफर की जानकारी देते हुए अजीत ने बताया कि उसने 35 दिन मंदिरों में 23 दिन गुरुद्वारे में 2 दिन आर्मी कैंप में 5 दिन आयकर विभाग के गेस्ट हाउस में 15 दिन पेट्रोल पंप पर 11 दिन आश्रम में 31 दिन धर्मशाला में 9 दिन हाईवे के ढाबा पर 83 दिन होटल लॉज में 38 दिन दोस्तों और रिस्तेदार के घर 13 दिन आरएसएस कार्यालय में, 2 दिन हॉस्पिटल में, 2 दिन हाईवे के टोल प्लाजा पर, 18 दिन अनजान लोगों के घर 1 दिन गुरुकुल में, 2 दिन एनजीओ में 11 दिन कैम्प लगा कर रुका। स पूरी यात्रा में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, हजारों लोगों से मिलना हुआ, साथ ही सभी राज्यों के भाषा, खान पान, रहन सहन, संस्कृति देखने को मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान कई स्कूलो में लोकल टीवी न्यूज और न्यूज पेपर के माध्यम से लोगों को साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश देता हुआ लौट हुं।
10 महीने बाद साईकिल यात्रा से लौटे अजीत का हुआ जोरदार स्वागत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं