Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

100 मीटर दौड़ में भवानीपुर के रोशन कुमार रहे प्रथम

सुपौल। खेलेगा गांव-जीतेगा भारत के तहत एकल अभियान अभ्युदय युद्ध क्लब द्वारा सुपौल अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को बीएसएस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, प्रो डॉ ज्ञानंजय द्विवेदी, अंचल अध्यक्ष डॉ सुधीर गुप्ता, अंचल सचिव डॉ राजा सिंह, भाग ग्राम स्वराज प्रभारी नलिन जायसवाल, भाग युवा प्रभारी अशोक शर्मा, अंचल समिति सदस्य राजेश मोहनका, डॉ सुभाष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे एवं भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग, 200 मीटर बालिका वर्ग, 400 मीटर बालक वर्ग, 400 मीटर बालिका वर्ग, लंबी कूद बालक वर्ग, लंबी कूद बालिका वर्ग, ऊंची कूद बालक वर्ग, ऊंची कूद बालिका वर्ग, बालक वर्ग कबड्डी, बालिका वर्ग कबड्डी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राघवेन्द्र झा राघव ने कहा खेल से बच्चों में शारीरिक विकास होता है एवं बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है. विशिष्ट अतिथि डॉ ज्ञानंजय द्विवेदी कहा एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा कोशी भाग सुपौल अंचल के सभी बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लिया है, सभी उत्तीर्ण बच्चे संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मौके पर उपेंद्र सिंह, प्रभाष मंडल, हीरा लाल कामत, ई मनीष कुमार सिंह, मनमण सिंह, शंकर राम, गगन ठाकुर, किशन कुमार, सरोज कुमार केवट, रौशन कुमार, सुमन कुमार, सुशील कुमार, अनिरुद्ध यादव, राम प्रसाद गुप्ता, राम उद्गार, रमण शरण दास, संजीव कुमार, रामाधार, सुशील सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।

100 मीटर दौड़ में प्रथम विजेता भवानीपुर से रोशन कुमार, 200 मीटर दौड़ कल्याणपुर से राज सिंह कुशवाहा प्रथम विजेता, 400 मीटर दौड़ प्रथम विजेता गढ़िया से चंदन कुमार, 100 मीटर दौड़ में बालिका कारी हो से अंजली कुमारी प्रथम विजेता, 200 मीटर दौड़ में करिहो से पार्वती कुमारी प्रथम विजेता, 400 मीटर दौड़ मे आसनपुर से पूजा कुमारी प्रथम विजेता, ऊंची कूद में प्रिंस कुमार प्रथम विजेता, लंबी कूद में प्रिंस कुमार प्रथम विजेता, ऊंची कूद में खुशबू कुमारी प्रथम विजेता, लंबी कूद में खुशबू कुमारी प्रथम विजेता, कुश्ती में संतोष कुमार विकास कुमार अखिलेश कुमार बजरंग शर्मा विजेता, कबड्डी प्रतियोगिता में सुपौल प्रखंड के बच्चे प्रथम विजेता, द्वितीय विजेता प्रतापगंज प्रखंड के बच्चे, महिला कबड्डी में प्रथम विजेता सरायगढ़ प्रखंड के बालिका विजेता, द्वितीय विजेता बालिका कबड्डी में छातापुर प्रखंड के बच्चे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं