सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के करजाईन बाजार स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक राघोपुर के छात्र-छात्राओं के बीच अमेय 2023 के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला डिजिटल डायनामाइट ने द कर्सर सिविल को हराकर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। बैडमिंटन के फाइनल में थंडर बोल्ट इलेक्ट्रिकल की टीम ने 21-16 व 21-16 के सेटों में द क्रसर सिविल के ऊपर जीत दर्ज की। वहीं लड़कों के ऊंची कूद प्रतियोगिता में अभिजीत कुमार को प्रथम, अजय कुमार को द्वितीय एवं राजभूषण कुमार व अनुपम विनय को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि लड़कियों के बीच आयोजित ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी, द्वितीय स्थान सोनम कुमारी एवं तृतीय स्थान सोनम प्रिया ने प्राप्त किया। इसके अलावा हैकथाउन इवेंट में 13 टीमों ने भाग लिया। दो दिवसीय यह कार्यक्रम प्रो नवीन कुमार के देख-रेख में आयोजित की गयी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं