सुपौल। जिले में रफ़्तार का कहर जारी है। इसी क्रम में कैनजारा-राजेश्वरी ग्रामीण सड़क में शुक्रवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हिरापट्टी समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला (64)वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिरापट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी विरंची मंडल की पत्नी भामा देवी सड़क किनारे लगे टट्टी के समीप से गोरहनी उठाकर रही थी।इसी दौरान खाद लदी बीआर 19 जी ए/1652 नंबर की ट्रक कैनजारा से राजेश्वरी जाने के क्रम में हिरापट्टी समीप गोरहनी उठा रही वृद्ध महिला को अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। स्थानीय लोग ट्रक चालक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
त्रिवेणीगंज : रफ़्तार का कहर जारी, ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं