सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन ने बनेलीपट्टी में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में दो गांव के 109 पशुओं की निःशुल्क जांच कर दवा दी गई। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि 45वीं बटालियन की ओर से पहले भी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 45वीं बटालियन के द्वारा मध्य विद्यालय बनैलीपट्टी में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
ताकि सीमा पर रहने वाले ग्रामीण जो पशुओं का पालन पोषण करते हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सके। मौके पर ग्रामीणों द्वारा अपने बीमार, चोटिल तथा गर्भित पशुओं को इलाज हेतु शिविर में लाया गया। कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार के द्वारा किया गया। जिसमें पशुओं को इलाज के बाद मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई। इसके साथ-साथ ग्रामीणों को पशुओं की देखरेख संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं