सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित ठाकुरबाड़ी प्रांगण में शनिवार को 19 लाख 87 हजार 700 की लागत से 15वीं वित्त आयोग योजना के तहत छठ घाट का उद्घाटन बीपीआरओ बीबी रुकेया, अंचलाधिकारी संध्या कुमारी, मुखिया दशरथ प्रसाद शाह एवं पंचायत समिति सदस्य हीरा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मो हसनेन नोमानी ने कहा कि इसके अलावे जिला परिषद मद से ठाकुरबाड़ी परिसर में चाहरदिवारी के अलावे समुदाय भवन तथा छतदार चबूतरा बनाया जाएगा। मुखिया दशरथ प्रसाद साह ने कहा कि पोखर घाट की सजावट के लिए पेभर ब्लॉक लगाया जाएगा तथा छठ व्रतियों को बैठने के लिए सीमेंट का कुर्सी बनाया जाएगा। घाटों पर स्ट्रीट लाइट भी लगवाया जाएगा। पंसस हीरा देवी ने सामुदायिक शौचालय निर्माण की बात कही। मौके पर अरुण कुमार चौधरी, केदार चौधरी, ओम यादव, ललन चौधरी, विजय यादव, अरुण कुमार यादव, सरपंच मोहसिन शाह, अवधेश यादव, वार्ड सदस्य दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व मौजूद थे।
किशनपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 13 ठाकुरबाड़ी स्थित छठ घाट का किया गया उद्घाटन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं