सुपौल। किशनपुर अंचलाधिकारी संध्या कुमारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र 09 विभिन्न घाटों पर गोताखोर एवं स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर किशनपुर अंचल अंतर्गत विभिन्न घाटों पर दिनांक 18 से 20 नवंबर तक गोताखोर सह मोटर बोट चालक एवं स्वयंसेवक प्रतिनियुक्त रहेंगे। बताया कि इन घाटों में कोसी महासेतु घाट, परसामाधो मुख्य नदी घाट, मौजहा नदी घाट, सुजानपुर नदी घाट, सुजानपुर मुख्य नदी घाट, पोखर चमेलावा घाट, खखईं घाट शामिल है। प्रतिनियुक्त गोताखोर एवं स्वयंसेवक को निर्देश दिया गया है कि प्रति नियुक्ति स्थल पर दो दिनों तक अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्के के छठ घाट की निगरानी करेंगे।
छठ घाटों पर गोताखोर और स्वयंसेवकों की हुई प्रतिनियुक्ति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं