सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने कोचगमा पंचायत के भगवानपुर वार्ड नंबर 03 से 18.6 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब की तस्करी कर नेपाल से शराब लाने वाले है। पुलिस टीम कोचगामा पंचायत के पूर्व से चिन्हित जगह पर वाहनों की तालाशी शुरू कर दी। कुछ समय बाद पुलिस को एक बाइक सवार व्यक्ति तेजी से आता दिखा। पुलिस ने बाइक को रोककर ज़ब तलाशी लेनी शुरू की तो बाइक पर लदी बोरी में शराब की बोतलें मिली। गिनती के क्रम में 62 बोतल नेपाली शराब पायी गयी। जिसकी कुल मात्रा 18.6 लीटर थी। शराब और बाइक को जब्त करते हुए पकड़े गए शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। तस्कर की पहचान भगवानपुर वार्ड नंबर 03 निवासी 22 वर्षीय गुलाब पासवान के रूप में की गयी।
वीरपुर : नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 18.6 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं