Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

25 व 26 नवंबर तथा 02 व 03 दिसंबर को कैम्प लगा कर मतदाता सूची में जोरा जायेगा नाम

  • मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने झंडी दिखाकर किया
सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर से से 09 दिसंबर 2023 तक के लिए चल रहा है। जिनका उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हाने वाला है। वे अपना नाम अपने मतदान केन्द्र के मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न तिथि को विशेष कैंप की तिथि निर्धारित है। 25 व 26 नवंबर, 02 व 03 दिसंबर को भी कैम्प चालू रहेगा। कहा कि कैंप में पहुंच कर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाया जाय अथवा Voter Help Line App या voters.eci.gov।in के माध्यम से ऑनलाइन नाम भी दर्ज कर सकते हैं। मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, अपर समाहर्त्ता राशिद कलीम अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं