सुपौल। एनएच 57 पर भपटियाही बाजार के समीप बुधवार की सुबह एनएच पर खड़ी केला लदा पिकअप वैन को पीछे से आ रही कंटेनर से ने ठोकर मार दिया। जिसमें ट्रक चालक छपरा जिला के मडौरा थाना अंतर्गत बहोआरा गांव निवासी ट्रक चालक अवधेश राय को चोटें आई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के वार्ड नंबर 03 निवासी पिकअप चालक बबलू मेहता पोठिया से घोघरडिया पिकअप से केला लेकर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर भपटियाही बाजार के समीप पिकअप का एक्सल टूट जाने के कारण हाईवे किनारे खड़ी थी। जहां सिमराही तरफ से आ रही इमामी नवरत्न तेल से लदा कंटेनर चालक अवधेश राय के नींद आने से पिकअप में ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। कंटेनर चालक अवधेश राय ने बताया कि इमामी नवरत्न तेल का सामान गुवाहाटी से लेकर दिल्ली जा रहा था। वहीं दोनों गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण करीब 01 घंटे तक एनएच 57 वन वे रहा। भपटियाही पुलिस की सूचना पर एनएच के हाइड्रा से दोनों वाहनों को हटाया गया। इसके बाद वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ। घटना को लेकर भपटियाही थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : केला लदी पिकअप को कंटेनर ने मारी ठोकर, जाम रहा एनएच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं