Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : अचानक आग लगने से 8 परिवारों के घर जले

सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा वार्ड 03 में शनिवार की संध्या आग लगने से 8 परिवार के आशियाना खाक हो गये। आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल सका। मौके पर ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल के पहुँचने पर नियंत्रण पाने में मदद की, लेकिन तब तक आवासीय सहित सभी संपत्ति जलकर नष्ट हो गए। अग्नीपिडीत ललन यादव, दशरथ यादव, भगीरथ यादव, प्रदीप यादव, प्रभू यादव, शंभू यादव, सत्तन यादव, दीपन यादव के अनुसार अचानक लगी आग मे अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, बर्तन, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर खाक हो गया। बसा बसाया आशियाना जल जाने से अब उनका परिवार खुले आसमां के नीचे रहने के मजबूरन हो गए हैं। सूचना के बाद सीओ उपेंद्र कुमार राजस्व कर्मचारी के साथ स्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। सीओ ने बताया कि सभी पिडीत परिवारों को तत्काल सहायता के बाद प्रावधान के अनुरूप आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं