सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड अंतर्गत एस भी के+2 बालिका उच्च विद्यालय प्रतापगंज में भू-दाता स्वर्गीय सुमरीत पुर्वे के मूर्ति का शनिवार को अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर लाल कुंद कुमार, विद्यालय के ,सहयोगीगण, जनप्रतिनिधि ,गण्यमान्य लोगों सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थी। स्वर्गीय पूर्व जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वीईओ श्री कुमार ने कहा वे नि:संतान थे ।किंतु उनका विचार बहुत बड़ा था। यही सोच के चलते उन्होंने एक ही प्रांगण में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक की विद्यालय उनके दिए हुए जमीन पर अवस्थित है ।बाकी बचे हुए सारा संपत्ति उन्होंने अपने जीवन काल में ही विद्यालय के नाम कर दिया ।आज इस विद्यालय प्रांगण में प्रतिदिन हजारों छात्राएं पढ़ती है, हंसती है, खेलती है। वक्ताओं की कड़ी में डॉक्टर प्रियदर्शी पवन प्रभारी प्रधानाध्यापक ,पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार यादव, सुमरीत कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णदेव रजक , पूर्व प्रधानाध्यापक नागेश्वर विराजी आदि ने अपने -अपने विचार रखें ।इस अवसर पर सहायक शिक्षक गण संजय कुमार ,नेहा कुमारी ,मुकेश कुमार, त्रिभुवन कुमार ,पवन कुमार मंडल ,संजीव कुमार, अनिल कुमार विश्वास, निवेदिता सिन्हा,सुशील कुमार ठाकुर, गौतम गोविंदा ,जीव कांत झा, रतन कुमार, रंजीत कुमार पासवान, श्रीमती कुमारी कविता देव, श्रीमती मंजू कुमारी, गंगेश गुंजन, डॉक्टर मिथिलेश कुमार ,श्रीमती रंजना कुमारी ,समाजसेवी डॉक्टर कमल नारायण यादव, सुशील कुमार नाग, सरपंच मंजू देवी ,रामेश्वर महासेठ एवं विद्यालय के सभी छात्राएं उपस्थित थी।
प्रतापगंज : एसभीके +2 बालिका उच्च विद्यालय प्रतापगंज के भू-दाता के प्रतिमा का हुआ अनावरन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं