Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : 30 रूपये स्वच्छता शुल्क देने के बाद ही मिलेगी राशन

सुपौल। किशनपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में गुरुवार को बीपीआरओ सह प्रभारी बीडीओ रूकैया की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के डीलर और पैक्स अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीपीआरओ ने कहा कि मुख्य रूप से घर-घर कचरा संग्रह कार्य को सफलता को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में अब जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को लोग स्वच्छता शुल्क प्रत्येक परिवार से एक रुपए के दर से 30 दिन का 30 रूपए महीना जमा करेंगे । उसके बाद ही लोगों को राशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस नियम को पूरी शक्ति से पालन करना चाह रही है। कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर घर से कचरा का संग्रह करने का कार्य शुरू है। इस कार्य में लगे लोगों की भुगतान हर एक घर से मिलने वाले शुल्क की राशि से की जानी है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि प्रत्येक विक्रेताओं को यह जानकारी दे दी गई है कि बिना शुल्क के किसी भी व्यक्ति को राशन नहीं देना है। ऐसा नहीं करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर राशन कार्ड धारी को आधार सीडिंग करना अनिवार्य है। जिस कार्ड धारी का आधार सेंडिंग नहीं है वे अविलंब आधार कार्ड से लिंक करा लें। कहा कि अनाज उठाव के बाद दो से तीन में सभी डीलर राशन वितरण करना सुनिश्चित करेगें। वितरण करने में देरी होने पर स्टॉक और पॉश मशीन की जांच की जाएगी। स्टॉक रूम में अनाज पाए जाने पर वैसे डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सरकार का सख्त आदेश है कि जन वितरण प्रणाली डीलर खाद्यान्न से राशन उठाने के बाद एक सप्ताह के अंदर ही सभी कार्ड धारी को राशन वितरण करें। प्रखंड स्वच्छता समन्यवय मो इस्लाम आलम ने कहा कि सभी पंचायत स्वच्छता सुपरवाइजर अपने-अपने पंचायत के डीलरों से मिलकर प्रत्येक घर से मासिक शुल्क जमा करने को लेकर डीलर के संपर्क में रहे। बैठक में मुखिया दशरथ प्रसाद साह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार, संजीव कुमार चौधरी, दिलीप कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं