सुपौल। किशनपुर प्रखंड के किशनपुर दक्षिण पंचायत के सुहागपुर गांव स्थित एनएच 327 ए पर गुरुवार को कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से सड़क पर गिरकर घायल हो गया। बताया जाता है कि बाइक चालक सरायगढ पंचायत के वार्ड दो निवासी मो जमाल उद्दीन अपने घर से सदर थाना क्षेत्र के वीणा अंदौली अपने भाई के ससुराल किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान सुहागपुर गांव के पास सुपौल तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने घायल बाइक चालक को सीएचसी में भर्ती कराया। ड्यूटी तैनात डॉक्टर ने घायल बाइक चालक की स्थिति गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। उधर थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
किशनपुर : कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं