Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कठिन ट्रेनिंग के बाद 353 जवानों को दिलायी गयी राष्ट्र रक्षा की शपथ, कराया गया पासिंग आउट परेड

सुपौल। आसनपुर कुपहा एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में एसएसबी के 353 जवान का गुरूवार को समारोह पूर्वक पासिंग आउट परेड कराया गया। पासिंग आउट परेड के बाद जवान अब देश की सेवा में अपना योगदान देंगे। समारोह के बतौर मुख्य अतिथि आईजी पंकज कुमार दराद ने कहा कि मुख्य परेड कमांडर ने कम समय और विपरीत स्थिति में बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। 


उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण जवानों को जिंदगी भर याद रहेगा। जिस जोश और मेहनत के साथ तैयारी की गई है। यह सराहनीय है। उन्होंने जवानों को अपने परिवार के माता पिता और समाज के प्रति भी ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आरक्षियों को छह महीने की कठिन ट्रेनिंग दी गई है।


 जवानों को प्रोत्साहित करते आईजी ने कहा कि अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटाना है। हमेशा अपने देश के की रक्षा के लिए तत्पर रहना है। डीआईजी संजय कुमार शर्मा ने कहा कि रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के अगुवाई में अधिकारियों और प्रशिक्षक द्वारा कठिन परिश्रम के बाद प्रशिक्षु को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षुओं को भारत-नेपाल, भारत-भूटान के सरहदी इलाकों में तैनाती के साथ-साथ देश के आतंकवाद और नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थापित किया जाएगा।


 कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु जवानों ने पहले परेड करते हुए आईजी को सलामी दी। सलामी के बाद आईजी एवं डीआईजी ने निरीक्षण वाहन पर सवार होकर परेड में खड़े जवानों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान सभी 353 जवानों को संविधान एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।


 मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, माधव चंद्र घोष, पप्पू चकमा, संजय कुमार सिंह, इंद्रवीर कुमार, हसनैन खान, राजेश कुमार सहित अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। 


रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा में आयोजित 06वीं बैच पासिंग आउट परेड के दौरान सीमांत मुख्यालय पटना के पाइप बैंड तथा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के ब्रास बैंड टीम सहित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर मोकामा के ब्रास बैंड टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया। इसके अलावे नव आरक्षियों ने आकर्षक मार्च पास्ट, टैटू ड्रिल, मलखम्भ, कमांडो ड्रिल, बिना हथियार की लड़ाई, आदि प्रदर्शन दिखाकर लोगों का मनमोह लिया। प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये। प्रशिक्षु के करतब देख पंडाल में बैठे लोग दंग रह गये।


रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र आसनपुर कुपहा में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 353 नव प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान 18 से 20 वर्ष के14 जवान, 20 से 25 वर्ष के 279, 25 से 30 वर्ष के 59 एवं 30 से 35 वर्ष के 01 नव प्रशिक्षु जवानों को प्रमाण पत्र दिया गया। 06वीं बैच पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश के 83, असम के 51, उत्तराखंड के 17, केरल के 20, जम्मू कश्मीर के 27, पश्चिम बंगाल के 72, महाराष्ट्र के 11, दिल्ली के 05, गुजरात के 13, पंजाब के 24, मध्य प्रदेश के 23, केरल के 01, झारखंड के 01, मणिपुर के 01, राजस्थान के 01, नागालैंड के 01 एवं त्रिपुरा के 01 जवान शामिल थे।


 पासिंग आउट परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात जवानों को अधिकारियों ने सम्मानित किया। जिसमें अमन चीमा, सौरभ मिश्रा, अभिषेक, राजवर्धन सिंह, भास्कर महता, दीपक प्रसाद एवं सोनू जोशी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं