सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मदरसा इस्लामिया अरबिया छिटही हनुमान नगर में बुधवार को सदर मुदरीस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मो ताजुद्दीन, मो सदरे आलम, महबूब आलम और राशिद चांद ने छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, अभिभावकों से बेहतर संबंध स्थापित करने, प्रतियोगिता बाल संसद सहित अन्य प्रकार का कार्यक्रम करने की बात कही। तीन दिवसीय प्रशिक्षण असिस्टेंट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ फखरुद्दीन अली अहमद और शहाबुद्दीन खान की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण लेने वाले सुपौल जिले के 59 सरकारी मदरसा के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया गया। मौके पर व्यवस्थापक मो सईदुर रहमान, प्रशिक्षक कमरुल हसन, मसूद आलम, मौलाना यूसुफ, मो अब्दुल्लाह, मो दाऊद, मो गयासुद्दीन, राबिया परवीन, तलत औसान, रोशन आरा, तस्लीम आरा, मो सादुल्लाह, अफजल आलम सहित अन्य मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन, दिया गया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं