Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : 42 दुकानों की जांच के बाद मापतौल विभाग ने 13 को थमाया नोटिस

सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में घटतौली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ माप-तौल विभाग ने कार्रवाई किया है। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। माप-तौल विभाग के निरीक्षक अनिल चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाकर बाजार के 42 दुकानदारों के तराजू व बाट की जांच की गई। जांच के दौरान वजन कम पाए जाने के आरोप में 5 दुकानदारों के बाट को जप्त किया गया। जबकि बिना निबंधन के तराजू का उपयोग कर रहे 13 दुकानदारों को नोटिस थमाया गया। इस दौरान मापतौल निरीक्षक द्वारा दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकान पर रखे तराजू का जल्द से जल्द निबंधन करा लें, नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई कि जाएगी। नोटिस जारी करने के साथ ही दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया गया। अगर एक सप्ताह के अंदर तराजू का निबंधन दुकानदार नहीं कराते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं माप-तौल निरीक्षक अनिल चौधरी ने बताया कि सामान की खरीददारी करने के दौरान दुकानदारों के द्वारा घटतौली किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मुख्य बाजार के मिठाई दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि मिठाई के साथ दुकानदार डब्बा का वजन नहीं करें। अगर मिठाई के साथ डब्बे का वजन करने की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार बाजार के दुकानदारों की शिकायत मिल रही थी कि यहां ऐसे भी दुकानदार है। जिसके पास मापतौल का लाइसेंस नहीं है। जो सरकार के राजस्व को चुना लगा रहें है। हालांकि कई दुकानदारों ने कार्यवाई की भनक लगते ही दुकान बंद कर फरार हो गए। मापतौल निरीक्षक ने बताया कि ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर अगली बार कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं